बाइक सवार दबंगों ने युवक को पीटा मोबाइल तोड़ा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहादीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को बाइक सवार दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया आरोप है कि इस दौरान मोबाइल तोङकर व गले की चेन छीन कर फरार हो गए ।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार बहादीपुर निवासी रवि यादव के भाई जयप्रकाश यादव की शादी 2016 में कटेहरी गांव में अनीता से हुई थी, लेकिन बीच में दहेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दोनों परिवार में मुकदमा चलने लगा। और बाइक की लेनदेन में हेराफेरी करने का मामला भी चलने लगा। इस दौरान रवि का आरोप है कि लड़की का भाई 6 लोगों के साथ बाइक से आया और फोन करके रवि को रेलवे लाइन के किनारे बुलाया। वह मौके पर पहुंचा, जिसमें 85 हजार रूपये को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आये हुए आधा दर्जन दबंगो ने मिलकर मारना पीटना शुरू कर दिए। जिसमें रवि की मोबाइल तोड़ दिए। उसके बाद गले की चेन छीन कर फरार हो गए। मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दिया। लेकिन पुलिस ने इधर-उधर घूआती रही। बल्कि मामला नहीं दर्ज किया। जिसके बाद रवि उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है। रवि का आरोप है कि उसने शादी में अपनी ओर से 85 हजार नगद दिया था ।वही पैसा मांगने पर उन्हें लड़की का भाई बदमाशो के साथ मिलकर मारा पीटा। मारने वाले आरोपी बक्सा थाना क्षेत्र के कटहरी गांव के निवासी बताए गए हैं।