उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (गौराबादशाहपुर ) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव में स्थित एक नर्सिंगहोम पर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने शनिवार की देर शाम छापेमारी की और वहां से आवश्यक दस्तावेज को कब्जे में लेने के बाद सीएमओ को उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में चल रहे अनेक नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर रविवार को भूमिगत रहे।
उक्त कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर एडिशनल एसडीएम हिमांशु नागपाल ने बताया कि चोरसंड स्थित लाईफ लाईन अस्पताल पर छापेमारी की गई है। वहां से आवश्यक दस्तावेजों को कब्जे में लेने के बाद सीएमओ को उक्त नर्सिंग होम के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जबकि इस मामले में पूछे जाने पर सीएचसी चोरसड प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभी मुझे ऊपर से किसी अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने का निर्देश नहीं मिला है और ना ही मुझे इस तरह के छापेमारी की कोई सूचना है। फिलहाल इस छापेमारी की सूचना पर कस्बे के तमाम नर्सिंग होम संचालकों में खलबली मची रही।
You must be logged in to post a comment.