नामांकन को जाते सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल व अपना दल प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। नामांकन के आखिरी दिन मऊ-मानिकपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल व भाजपा अपना दल के प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज समेत 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किये। मंगलवार को मऊ-मानिकपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल लाव-लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचे। सपा प्रत्याशी का लाव-लश्कर पांच सौ मीटर पहले रोक दिया गया। वहां से पैदल सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव, हाजी रज्जन अली, अमृतलाल गुप्ता व सपा के कर्वी विधानसभा प्रत्याशी अनिल प्रधान आदि के साथ नामांकन करने वीर सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में वीर सिंह पटेल ने बेहद सादगी से नामांकन किया। इसी क्रम में मऊ-मानिकपुर विधानसभा से अपना दल व भाजपा के प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी का लाव-लश्कर देखकर जिले की जनता दंग रह गई। उनके लाव-लश्कर में तकरीबन दो सौ वाहनों का काफिला कलेक्ट्रेट से पांच सौ मीटर पहले पहुंचा। यहां से पैदल अपना दल प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी, सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर नगर पंचायत चेयरमैन विनोद द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी आदि के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में बेहद सादगी से नामांकन किया। नामांकन बाद पत्रकारों से द्विवेदी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की जनता को दादू-दबंगों व डकैतों से मुक्ति दिलाने की है। अपने राजनैतिक कैरियर के बारे में बताया कि उनके घर में शुरु से राजनीति होती रही है। इससे प्रेरित होकर वह भी राजनीति में आये हैं। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कर्वी विधानसभा प्रत्याशी रामभरोसा उर्फ राजू सम्राट प्रजापति ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग, मंडल प्रभारी साधना आनन्द समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट