राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)छीपाबडोद नगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर ढोलम रोड़ में योग सप्ताह का हुआ समापन । विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी से 31जनवरी 2020 तक चलने वाले ‘योग सप्ताह’ के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धारासिंह मीणा ‘श्री श्री ज्ञान मन्दिर समिति राजस्थान के सदस्य’ ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में बताया की योग एक आध्यात्मिक क्रिया है जिसका अर्थ होता है ‘जोड़ना’ । जिस प्रकार घी से अंग की शुद्धि होती है, ज्ञान से बुद्धि की शुद्धि होती है, ध्यान से मन की शुद्धि होती है उसी प्रकार योग से संपूर्ण शरीर की शुद्धि होती है । तथा आज के इस आधुनिक युग में तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योग एक अद्भुत साधन है । स्वस्थ जीवन के लिए योग एक उत्तम औषधि का कार्य करता है । योग से हमारा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है । अतिथि महोदय का स्वागत एवं परिचय विद्यालय योग प्रमुख राधेश्याम मीणा ने तथा आभार शारीरिक प्रमुख रामनिवास नागर ने व्यक्त किया । इस अवसर आचार्या भूलेश नागर एवं भैया प्रिंस का जन्मदिवस भारतीय रीति-नीति से बड़े हर्षोल्लास से मनाया कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अजय नागर, रघुवीर कुशवाह, महेश शर्मा, पुरुषोत्तम चक्रधारी, संता लाल कुशवाह, कुलदीप पांचाल, धीरज नामा शानू प्रकाश चक्रधारी , मीनाक्षी सिसोदिया, अंतिम गोठानिया, पूजा सेन, रानी राव, किरण नागर, पूनम यादव, सोनम यादव, भूलेश नागर, कविता नागर केदार नागर, पूजा चन्देल, ज्योति नागर आदि उपस्थित रहे ।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.