उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर ( शाहगंज)विधानसभा शाहगंज- निषाद पार्टी, अपना दल एस तथा भारतीय जनता पार्टी के 365 विधानसभा शाहगंज के गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह ने सरकार द्वारा उठाए गए कदम को सार्थक और ऐतिहासिक बताया है।उन्होंने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठा करके साबित किया है कि वर्तमान मोदी -योगी की सरकार हिंदुओं तथा मुस्लिमों दोनों समाज के लोगों के लिए हितैषी है। गठबंधन प्रत्याशी ने राम मंदिर निर्माण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले की सरकारें भगवान राम का नाम लेने में डरती थी कि कहीं उनका मुस्लिमों का वोट बैंक गड़बड़ न हो जाए।जो हमेशा देश विरोधी गतिविधियों तथा दुश्मन देशों की खुशामद करने में लगे रहते थे आज केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें भी सबके मर्यादा पुरुषोत्तम और सबके हृदयों में विराजमान रहने वाले परम प्रिय आदर्श भगवान राम का नाम लेना और आदर करने पर मजबूर कर दिए हैं क्योंकि अब उन्हें लगता है कि राम का नाम लेने से और मंदिर में जाने से वोट बैंक और सत्ता का स्वार्थ पूरा हो सकता है।
उन्होंने बहुत लंबे अरसे से जो सभी पूर्ववर्ती सरकार के लिए असंभव सा कार्य धारा 370 तथा अनुच्छेद 35 ए हटाकर हर भारतीयों के लिए कश्मीर में आने-जाने, रोजगार तथा वहां की नागरिकता प्राप्त करने के अधिकार के रास्ते हमेशा के लिए खोल दिए जिससे हर भारतीय अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने बताया कि जो मुस्लिम महिलाएं बहन बेटियां तीन तलाक की बंदिश में घुट- घुट कर जी रही थी अब उन्हें तीन तलाक बिल लाकर सरकार ने एक नई जिंदगी दी जिसके परिणाम स्वरूप अब वह आजादी से खुलकर जी सकती हैं और उनका भविष्य उज्जवल हो गया तथा उनका जीवन सुखमय हो गया है जो बीजेपी की सरकार की देन है इससे पहले मुस्लिम महिलाओं को अपमानित व घुटन भरी जिंदगी की दीवारों में कैद रहना पड़ता था। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार को हिंदुओं तथा मुस्लिमों की हितैषी करार देते हुए बिना जाति मजहब के भेदभाव वाली पार्टी बताया।
You must be logged in to post a comment.