उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर ।उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा ने बुधवार को तहसील स्थित सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने , कार्य योजना एवं कार्य विभाजन पर विस्तृत चर्चा किया।
उप जिला अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत विधानसभा 370 मड़ियाहूं में 90% से अधिक मतदान करवाने की कार्य योजना तहसील स्तर पर तैयार कर ली गई है। विगत निर्वाचन में यहां के मतदाताओं ने मतदान में रुचि कम दिखाई थी। जिसके कारण मतदान प्रतिशत कम रहा था। इस निर्वाचन में मतदान 90% से अधिक हो इसलिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं योजना तैयार की गई है। इस संबंध में बुधवार को तहसील स्थित सभागार में रिटर्निंग अफसर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा ,सहायक रिटर्निंग अफसर तहसीलदार मड़ियाहूं अमित कुमार त्रिपाठी नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह के बीच कार्यक्रमों की रूपरेखा कार योजना एवं कार्य विभाजन पर विस्तृत मंत्रणा की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार विधानसभा 370 मड़ियाहूं में 90% से अधिक मतदान होगा। इसलिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ,अभियान, गोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.