सांसद का भ्रमण कार्यक्रम विधानसभा244 रामपुर खास में हो रहा आज।जिले के वर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता जी का चुनावी दौरा

,,, उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/प्रतापगढ़ में सांसद के साथ सांगीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गुड्डू पांडे जी रहे मौजूद।सांसद जी ने रामपुर खास के भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार के लिए चुनाव वोट जनता से मांगे।कार्यक्रम में लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किया चुनावी जनसभा।जलेसर गंज धारूपुर नया पुरवा पुरवारा सिवनी का पुरवा व कटरा नहर एवं हरनाहर एवं तमाम स्थानों पर किया चुनावी सभा कटरा नहर पर सभा का आयोजन धारूपुर ग्राम सभा के प्रधानपति ओम प्रकाश जायसवाल जी की अगुवाई में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र की बहुत सी जनता रही मौजूद।

गुड्डू पांडे ने कांग्रेसियों पर जमकर किया शब्दों का प्रहार और 40 वर्ष से रामपुर खास में गुंडाराज समाप्त करने का जनता से मांगा सहयोग और भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को जिताने के लिए कमल का फूल के बटन पर दबा कर भाजपा को जिताये और योगी मोदी को मजबूत करे।

रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव संवाददाता
दैनिक कर्मभूमि टी वी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।