उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला के कर्वी तहसील क्षेत्र में इन दिनों शासकीय भूमि पर लगातार अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाने का सिलसिला चल रहा है। लाखों रुपए की शासकीय भूमि अब भू माफिया के कब्जे पर है लेकिन राजस्व विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायत करने के बाद राजस्व विभाग के आला अधिकारी भूमि को बेदखल कराने की बजाय अपनी जेब को भरने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत अकबरपुर का प्रकाश में आया है जहां विगत एक वर्ष से लगातार शासकीय भूमि भू माफियाओं के कब्जे पर धीरे-धीरे करके हो चुकी है और भूमाफिया इस जमीन को बेचने का कार्य कर रहे हैं वहीं आरक्षित जमीन पर भी भू माफियाओं की नजर पड़ी है। जिन पर भू माफियाओं द्वारा मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन राजस्व विभाग कार्रवाई की जगह मायूसी साधे हुए हैं लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग के आला अधिकारी जांच में आते हैं ।और मोटी रकम लेकर चले जाते हैं यही वजह है। कि भरतकूप जैसे कस्बे की जमीन अब धीरे-धीरे भू माफियाओं के कब्जे पर है। शिकायतकर्ता ग्रामीण अश्विनी कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा इसके पूर्व भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लगी हुई गांव की आरक्षित भूमि गाटा संख्या 710 वा 711 नाली व भीटा कि आरक्षित भूमि है। जिस पर धर्मेंद्र कुमार व जितेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी भरतकूप दुगवा द्वारा कब्जा कर आरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसकी जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग के लेखपाल एवम भू माफियाओं का रिश्तेदार नायब तहसीलदार रामानंद मिश्रा एवं भरतकूप थाना प्रभारी की मौजूदगी में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने का कार्य किया गया था । लेकिन बेदखल की कार्रवाई व अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं किया गया था जिसकी वजह से पूर्व में दीवाल बनी व नींव भरी हुई थी । कुछ दिन बीतने के बाद फिर भू माफिया के द्वारा आरक्षित जमीन पर मकान निर्माण कर जमीन को कब्जा कर अब दो खंड मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी जिले के राजस्व विभाग से की गई है लेकिन राजस्व विभाग कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं वहीं ग्रामीण के द्वारा अब जिला अधिकारी चित्रकूट का दरवाजा खटखटाया गया है और उम्मीद लगाई गई है कि शायद जिला अधिकारी शासन की लाखों रुपए की जमीन जो भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं उस पर बेदखल की कार्रवाई कराएं और ग्राम पंचायत की आरक्षित भूमि सुरक्षित रहे। वही अब देखना यह है कि चित्रकूट जिला अधिकारी भू माफियाओं पर कार्रवाई करने में कितना जोर देते हैं या फिर जिले के राजस्व विभाग की तरह जिला अधिकारी भी कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे रहेंगे।
*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.