उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली केमहराजगंज आप लोगों को बताते चलें सरोज गौतम एडवोकेट ने कहा लक्ष्मीकान्त रावत को विधायक बनाने का जनता ने मन बना लिया हैं। जिससे अब विपक्षियों के चेहरे की रौनक गायब हो गई हैं। वहीं शैलेंद्र सिंह ने जनई गांव में झोंकी ताकत हजारों लोगों का उमड़ा जन सैलाब मिला जनता का भरपूर समर्थन। लक्ष्मीकान्त रावत को भारी मतों से जिताने के लिए युवाओं में दिखा भारी जोश। शैलेंद्र सिंह जनई ने कहा जनई गांव सहित पूरी विधानसभा में भारी संख्या में जनता ने किया लक्ष्मीकान्त रावत का भारी समर्थन विपक्षी चुनाव की रेस से कोसों दूर हैं। लक्ष्मीकान्त रावत ने महराजगंज के ताजपुर, जनई, टिसाखानापुर, अंदुपुर, लोनार, डोमापुर, ज्योना, अलीपुर, दरियावगंज (कोटवा मदनिया), जमुरवां सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा किया और लगातार भारी समर्थन मिल रहा हैं।अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी लक्ष्मीकान्त रावत का जनता कर रही लगातार समर्थन दर्जनों गावों में किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा मांगा समर्थन।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.