अभाविप जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर तमिलनाडू सरकार का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

 

जौनपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जौनपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा टीडी कॉलेज गेट एवं पूर्वांचल विश्विद्यालय गेट के सामने तमिलनाडु की छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमिलनाडू सरकार का पुतला दहन किया गया। मिशनरी विद्यालय द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव डालने पर लावण्य ने आत्महत्या कर ली थी।आज सीबीआई जांच की मांग को लेकर तमिलनाडु में आंदोलन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बताते चले कि हाइकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के विरोध में तमिलनाडु की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है,इसी के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एव कार्यकर्ताओ द्वारा तमिलनाडु सरकार का विरोध किया जा रहा था।जिसमे कार्यकर्ताओं ने उग्र रूप से समाज के विघटनकर्ता षड्यंत्रकारी मिशनरियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के विरोध में विद्यार्थी परिषद जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने पूर्वनाचल विश्विद्यालय एवं टीडी कॉलेज गेट पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया एवं लावण्या को न्याय देने की मांग की।इस मौके पर *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डेजी सिंह* ने कहा कि शिक्षा के आड़ में मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का बहुत ही खतरनाक षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसके शिकार नाबालिक मासूमों को बनाया जा रहा है।विद्यार्थी परिषद पहले दिन से लावण्या को न्याय दिलाने की बात कर रही है और जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

*जिला संयोजक उद्देश्य सिंह* ने कहा कि मिशनरियों के द्वारा समाज के या तो गरीब तबके के लोग या फिर मासूमों को टारगेट कर उन्हें लगातार धर्म परिवर्तन के लिए और हिंदू धर्म के खिलाफ उकसाया जा रहा है। प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करें नहीं तो सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।

 

इस अवसर डॉ राजश्री सिंह,अभिषेक त्रिपाठी,अमन विश्वकर्मा, मोनू यादव,प्रशांत सिंह,दीपक यादव,रोमित मोदनवाल,सुमित सिंह,रवि विश्वकर्मा,अमित तिवारी,राजेश,कुलदीप,लकी मौर्य,आशीष मौर्य,शुभम,क्षितिज उपाध्याय, आदर्श,प्रिंस,अभिषेक सिंह,विशाल सरोज,शुभी सिंह,पीयूष सिंह,उत्सव सिंह, समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।