हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को भरतकूप थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप संजय उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 910/19 धारा 307 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त श्याम बहादुर पटेल उर्फ गुल्लू पुत्र वंशगोपाल पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी बन्दरी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को हत्या के प्रयास में प्रयोग हुये तमंचा एवं एक खोखा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त श्याम बहादुर पटेल उर्फ गुल्लू पुत्र वंशगोपाल पटेल द्वारा घनश्याम कोरी को दिनांक 18.12.2019 को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 910/19 धारा 307 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप को निर्देशित किया गया था कि 08 दिवस के अन्दर गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें, उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा 04 दिवस के अन्दर उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी। पूर्व में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 588/14 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था एवं जमानत पर था।
*गिरफ्तार करने वाली टीम* -प्रभारी निरीक्षक संजय उपाध्याय थाना भरतकूप
उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा
उ0नि0 राहुल कुमार आरक्षी अजय यादव,अमित वर्मा, सन्तोष कुमार, वेद प्रकाश शुक्ला,इकबाल अहमद

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट