उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में इंग्लिश मीडियम स्कूल चक जाफर में एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम एक अद्भुत कार्यक्रम है यह जनपद आकांक्षा जनपद है हम लोग निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार परिश्रम कर रहे हैं। हमारे जनपद की पूरी टीम इस पर कार्य कर रही है। जिसका आज इस परिषदीय विद्यालय में प्रतिफल दिखाई दे रहा है। मैं सभी विद्यालय के अध्यापकों व उनकी टीम को बधाई देता हूं। इसी तरह के कार्यक्रम और परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किए जाएं। ताकि हम लोग निजी विद्यालयों से आगे निकल सके इस विद्यालय में बहुत कार्य किए गए हैं पूरा विद्यालय हरा भरा है सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है इसे आगे भी परिश्रम करके बढ़ाया जाए ताकि देश व प्रदेश में नाम रोशन हो सके लगातार आप लोग परिषदीय विद्यालयों को शिक्षा आदि के क्षेत्रों में बढ़ाएं बच्चे भी मेहनत कर रहे हैं मेरी ओर से सभी को बधाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ओम प्रकाश मिश्रा आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इंग्लिश मीडियम की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को शाल व श्रीफल देकर स्वागत करते हुए विद्यालय के विषय पर विस्तृत जानकारी भी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लवलेश सिंह ने किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, संस्कृतिक कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.