छीपाबड़ौद थाने में सीएलजी की बैठक में अवैध खनन का मुद्दा उठाया गया

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) थाना परिसर मे सीएलजी की आवश्यक बेठक हुईं जिसमें थाना अधिकारी रविंद्र सिंह जादौन व सूर्यकांत शर्मा asi ने सीएलजी सदस्यों से मुलाकात कर कस्बे के लोगों की समस्याओं पर चर्चा की जिसमें सीएलजी मेंबरओ ने कई सुझाव दिए जैसे बस स्टैंड पर लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण के लिए अवैध वाहनों को किसी अन्य स्थान पर खड़ा किया जाए जिस गाड़ी का नंबर रहे वहीं बस स्टैंड पर खडी रहे और छीपाबड़ौद बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत द्वारा आधुनिक सुलभ कंपलेक्स का निर्माण कराने का प्रस्ताव बनाया गया और अवैध खनन कर्ताओं पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया जोकि छिपाबड़ोद के आसपास की ग्राम पंचायतों की सरकारी जगहों से दिन रात मिट्टी, फत्थर, रेत निकलने कर अवैध खनन कर रहे हैं उन सभी अवैध खनन कर्ताओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बेठक मे कस्बे की शान्ति व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस दौरान मोहम्मद यूसुफ,मूलचंद शर्मा, अनीस खान, अर्जुन सोनी, मोहम्मद अजहर,ब्रजराज मीणा,गिर्राज कालखर, सिद्धिक भाई नीम थूर,घनश्याम सालवी, महेन्द्र नागर, इंशाफ शाह, कस्बा बीट प्रभारी आसूचना कानिस्टेबल कृष्णा चौहान ओर सौरभ समेत कई सदस्य मोजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबडौद