इकलेरा नाके के समीप विगत कई वर्षो से भरे पानी को लेकर भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में इकलेरा नाके के समीप पुराने हरनावदाशाहजी रौड़ एवं होंडा शोरूम के पिछे लगातार काफी लंबे समय से भरे हुए गन्दे पानी को लेकर भाजपाइयों ने छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जानकारी के अनुसार बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद द्वारा प्रधान नरेश कुमार मीणा एवं मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर एवं प्रधान नरेश कुमार मीणा ने बताया है कि इकलेरा नाका तिराहे के दीगोद खालसा के तरफ जाने वाले मार्ग पर विगत कई वर्षों से लगभग 300 मीटर लंबाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग के रोड पर पानी भरा हुआ है और मेन रोड तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं एवं तहसील के दर्जनों गांवों का संपर्क कटा हुआ है आए दिन बड़े-बड़े गड्ढों से दुर्घटनाएं हो रही है कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया कई बार ज्ञापन भी दिए गए लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का अतिशीघ्र निदान करवाने की मांग की है अन्यथा 3 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मास्टर प्रेमचंद मीणा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हरीश गौत्तम, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, मांगीलाल मीणा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, सरपंच छोटू लाल भील, पूर्व सरपंच मुरली मीणा राई, पूर्व सरपंच टीकम गवारिया, पूर्व सरपंच मूलचंद मालव, पूर्व सरपंच भवानी शंकर गाडरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अशोक पारीक, मंडल महामंत्री छोटू लाल नागर, सत्यप्रकाश धाकड़ पीथपुर सरपंच रामप्रसाद, कलमोदिया सरपंच प्रतिनिधि रामबिलास मीणा आखाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज मीणा छीतर गुर्जर बासखेड़ा, भाजयुमो लोकेंद्र मीणा सोनू गुर्जर हरनावदा राजेश मालव प्रदीप मालव सत्य नारायण मेहता, हेमराज गुर्जर मुकेश कुमार, ललित मालव खजुरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद