उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पहरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चौपाल लगाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने जाएं सशक्त लोकतंत्र बनाएं आप लोग जागरूक मतदाता हैं भारत के भाग्य विधाता है तथा युवा देश की शान है आप लोग अधिक से अधिक 27 फरवरी 2022 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करें तथा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान कराएं उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र आप लोगों को मिल जाएंगे अगर नहीं मिलते हैं तो इसके अलावा आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मनरेगा का जॉब कार्ड आदि से भी मत पड़ेगा बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची बांट रहे हैं इस बार के चुनाव में आप लोग जो गत चुनाव में मतदान का कम प्रतिशत रहा है उसको शत-प्रतिशत कराएं अपने अंतःकरण से जिसको वोट देना है तो वोट दें लेकिन वोट अवश्य दें महिलाएं भी इस लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर मतदान करें,मतदान के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई है इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है किसी के दबाव में आकर मत आपको नहीं देना है निर्भीक व निष्पक्ष भयमुक्त होकर मतदान करें।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे प्रत्येक व्यक्ति वोट दें 27 फरवरी 2022 को निर्वाचन आयोग ने सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान करने का समय दिया गया है।
इस अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, नायब तहसीलदार करबी रामानंद मिश्रा , थानाध्यक्ष भरतकूप दुर्गेश गुप्ता , सचिव ,ग्राम प्रधान पूनम सिंह सहित संबंधित अधिकारी बूथ लेवल ऑफिसर एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.