उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।टी डी कॉलेज, जौनपुर के प्रांगण में पंच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निर्मला एस मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व्यावसायिक शिक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कार्य संस्कृति पर बल दिया।
स्वागत प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने किया एवं पूर्णतः मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता एवं महत्व से अवगत कराया । टी डी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं को पहचाने उन्हें प्रगति का पूर्ण अवसर प्रदान किया जाए । राष्ट्रीय एकता में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है।डॉ ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कौशल विकास जीवन मे अत्यधिक आवश्यक है।डॉ अरूण कुमार चतुर्वेदी ने व्यक्तित्व विकास एवम चरित्र निर्माण में स्काउट गाइड प्रशिक्षण आवश्यक बताया। डॉ राजीव रतन सिंह ने समाज में नैतिकता और समाज सेवा पर बल दिया । डॉ श्रद्धा सिंह ने प्रतिदिन एक सेवा का कार्य करने तथा डॉ देवेंद्र सिंह ने अनुशासन के महत्व को विस्तार से अवगत कराया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनपद जौनपुर के संयोजक डॉ० अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना है। जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक,सामाजिक तथा आध्यात्मिक अंतः शक्तियों का पूर्ण विकास हो सके। जिससे वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थानीय, राष्ट्रीय,तथा अंतर राष्ट्रीय हित में उपयोगी सिद्ध हो सके। दूसरों के प्रति वफादार तथा विश्व की एकता,अखंडता तथा समाज के विकास में भागीदारी कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समित के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, अजय चौहान, अभिषेक चौधरी ने विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को पुल, टेंट, गांठबंधन, मार्चपास्ट, व्याख्या, ध्वजशिष्टाचार के साथ-साथ विविध हस्त कौशल से अवगत कराया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में लोकप्रिय भजन ,देवी गीत, गुरु वंदना और उपयोगी जानकारियां विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत की गई।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.