उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
मछलीशहर (जौनपुर) स्थानीय तहसील परिसर में प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में सभी दलों की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को हिदायत दी गई कि बिना परमिशन के कोई नुक्कड़ सभा न करें और ना ही कोई वाहन का प्रयोग करेंजिसमें लाउडस्पीकर लगा हो। इस दौरान बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने वाहनों और नुक्कड़ सभाओं के साथ साथ वाहनों पर लगने वाली झंडे के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने लोगो से अपील किया कि वाहनों और कार्यालय पर लगने वाले झण्डे चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में ही प्रयोग करे। बैठक में मौजूद एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अतर सिंह ने कहा कि कानून को हाथ मे लेने वाले और आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीओ ज्योति सिंह,सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, वीडियो के अलावा सभी थाने के पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.