उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली / विधानसभा चुनाव को लेकर नसीराबाद थाना प्रभारी श्री दयानंद तिवारी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने क्षेत्र के कई अति सवेदन शील पोलिंग बूथो पर बैठक कर चुनाव सम्बन्धी नियमो की जानकारी लोगो को दी जिसमें ठगना प्रभारी ने क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्रांम सभा सरांय में प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर चुनाव सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए/ बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधन कर बताया कि मतदाता मतदान कर अपने घर को वापस जाये/ जिससे पोलिंग बूथ के आसपास किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी न हो / जिससे मतदान में ब्यवधान न हो/ जिससे मतदान सुचारू रूप से चल सके/ जो मतदान में किसी भी प्रकार का संकट पैदा करने की कोशिश करेगा/ उसके खिलाफ कठिन कार्यवाही की जाएगी/ और जो राजनीति दल का कार्यकर्ता शराब अथवा रुपया पैसा आदि / बांटने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कठिन से कठिन कार्यवाही की जाएगी/ इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ,अश्वनी कुमार साहू क्षेत्र ,पंचायत सदस्य रामू ,ज्ञानेंद्र सिंह ,राम बहादुर वर्मा ,राम प्रकाश वर्मा,विजय कुमार गौतम , प्रदीप साहू आदि कई गांव के लोग मौजूद रहे ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.