गांधीनगर बॉर्डर पर ,मजिस्ट्रेट डॉ ललित कुमार मिश्रा ,के नेतृत्व में चला संघ चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली बुधवार शाम को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए क्षेत्र के गांधीनगर बॉर्डर पर ,मजिस्ट्रेट डॉ ललित कुमार मिश्रा ,के नेतृत्व में संघ चेकिंग अभियान शुरू हुआ/ मजिस्ट्रेट के साथ चेकिंग अभियान में ,एसआई हिमांशु मलिक, मुंशी राम नरेश, सिपाही चंद्रकान्त, कैमरा मैन अजय, चार पहिया वाहनों की चेकिंग किया/ जिससे किसी प्रकार की वांहि्त वस्तुएं ना जा सके और वाहन मालिक को कड़ी चेतावनी देकर वाहन को छोड़ा ।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट