उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि ) नसीराबाद रायबरेली / क्षेत्र के धराई चौराहा मेहंदी गंज नसीराबाद गांधीनगर पराया नमकसार मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं जोरों पर बिक्री की जा रही है/ जिससे चिकित्सकों द्वारा पर्चे पर लिखी जाने के बाद मिलती है/ चुनाव के चलते लोग शराब में मिलाकर बेची जा रही है/ जो आम लोगों को स्टोरों पर लेते देखा जा सकता है जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को स्टोर पर लेते हुए देखा जा सकता है/ जिससे नाबालिक बच्चे एवं नौजवान भी इस लत का शिकार हो रहे है/ क्षेत्रीय निवासी ,हरिराम ,अंबुज श्रीवास्तव ,रजनीश ,राकेश पारसी, आदि/ ने इस पर रोक लगाए जाने की मांग प्रशासन से की है ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.