उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। ब्लड (Blood) का इंतजाम नहीं होने के कारण एक महिला मरीज की डिलवरी के दौरान इलाज रुका हुआ था. जब इस बात का पता ब्लड जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय प्रेम शंकर यादव को चला, तो उन्होंने अपना खून देकर महिला का इलाज शुरू करवाया.
दरअसल गुरुवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत वार्ड बॉय प्रेम शंकर यादव से शाहोंपट्टी निवासी मरीज नंदनी बनवासी के परिजनों ने अपनी परेशानी को बताई, इसके बाद वार्ड बॉय प्रेम शंकर यादव ने खुद ब्लड डोनेट कर उन्हें खून दिलवाया. तब शीला का इलाज शुरू हुआ. अस्पताल के लोगो ने बताया कि जब प्रेम शंकर किसी असहाय व्यक्ति को देखते है तो यथा संभव मदद करने की कोशिश करते है।
नंदनी बनवासी के परिजनों ने बताया कि जब वह ब्लड बैंक से खून लेने गये थे, तो उन्हें कहा गया कि खून लेने के बदले डोनेट करना होता है. चूंकि वह बुजुर्ग हैं, इसलिए खुद खून डोनेट नहीं कर पाए. कई लोगों से मदद की अपील की, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
You must be logged in to post a comment.