करोड़ो का हेराफेरी करने वाला राहुल शर्मा फ़रार

उत्तर प्रदेश  (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

जौनपुर। जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा पुत्र शिव प्रकाश शर्मा ब्राम्हण मोहल्ला मालीपुर, सेवर भरतपुर राजस्थान का रहने वाला हैं जो कि चैन मार्केटिंग कंपनी बनाकर आम जन भोले भाले लोगों को डबल करने के नाम पर फंसाने का काम करता हैं, जानकारी से पता चला कि राहुल शर्मा ने क्रिप्टो कैरेन्सी पर भी कई कंपनी बना के करोड़ो लोगो को चुना लगा चुका हैं जिसमे ट्रोन होरेस ,गेन ट्रोन, ट्रोन माईन आदि हैं अभी हाली में राहुल शर्मा ने आई एन आर के नाम से कंपनी बना कर पुनः जौनपुर,वाराणसी, भदोही, कानपुर सहित कई जिले औऱ राज्यों के लोगों को ठगने का काम कर करोड़ों रुपए ऐठ कर फ़रार हो गया,मिली जानकारी के हिसाब से अभी वह अहमदाबाद गुजरात में एफ एक्स ट्रेड बुल के नाम से कंपनी बनवा के चला रहा हैं, जल्द ही वह गुजरात के लोगों को भी चुना लगा कर फ़रार हो सकता हैं ,आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है औऱ सरकार को ऐसे लोगों पर शख्त कार्यवाही करनी चाहिए।