महाशिवरात्रि पर्व व अमावस्या मेले को सकुशल कराएं संपन्न- डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व एवं फाल्गुन मास के अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराएं जाने के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को महाशिवरात्रि पर्व व अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक मार्च मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व तथा दो मार्च बुधवार को फाल्गुन मास का अमावस्या मेला है। कहा कि जिन अधिकारियों की महाशिवरात्रि पर्व एवं अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है, वह अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए महाशिवरात्रि पर्व एवं अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई अच्छी तरह से करा दी जाए। साथ ही जिन शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, वहां पर भी अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग में विद्युत व्यवस्था लगातार निर्बाध रूप से बनी रहे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि पेयजल की व्यवस्था टैंकरों तथा वाटर सप्लाई के माध्यम से लगातार जारी कराएं ताकि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी व्यवस्थित कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति इस बार भी सभी संबंधित अधिकारी अभी से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके अमावस्या मेला एवं महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराएं।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट