मड़ियाहूं को उत्तम विधानसभा बनाना ही मेरा संकल्प आनंद दुबे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(मड़ियाहूं)बहुजन समाज पार्टी के मड़ियाहूं विधानसभा के प्रत्याशी आनंद दुबे ने रविवार रामनगर , दलपतपुर ,गोथू,धनेथु,बारीगाव, केशवपुर, जयसिंह

देवीदासपुर सहित दर्जनों गांव का जनसंपर्क व चौपाल को संबोधित किए दुबे ने बताया कि बहन मायावती का 2007 से 2012 के बीच में कराए गए कार्यों की जनता के बीच रखें साथ ही कहा की अभी तक किसी भी शासनकाल में इतना कार्य नहीं हुआ दुबे ने उन्होंने कहा कि मैं आपके सुख दुख में सदैव शामिल रहूंगा मुझे किसी चीज की कमी नहीं है मैं समाज सेवा लगातार करता हूं और करता रहूंगा मैं गरीबों की आवाज को आगे ले जाने का कार्य करने का जो बीड़ा उठाया है उसे पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता है सर्व समाज को साथ लेकर चलने का काम किया है उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियां कहती है की मेरे शासन काल में माफियाओं के ऊपर प्रतिबंध लगाया गया लेकिन बहन मायावती की सरकार में अच्छे-अच्छे माफिया जेल के अंदर रहे शासन प्रशासन की बेहद अच्छी स्थिति थी बहन बेटियां सुरक्षित थी ‌।इसलिए जनता एक बार बहन मायावती को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहती है दुबे ने कहा कि मड़ियाहूं विधानसभा मेरा परिवार है जो काम अब तक नहीं हो पाया है उसे कराना और साथ ही युवाओं को रोजगार शिक्षा सड़क बिजली पानी इन तमाम मुद्दों पर काम होगा सर्व समाज से अपील की 7 मार्च को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर विजई बनने का आशीर्वाद दे उनके समर्थकों द्वारा बहन मायावती व आनंद दुबे जिंदाबाद के नारे लगने लगे इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद मिश्र ,सतीश सिंह ,पंकज अतुल ,श्याम नारायण ,अनिल अभिषेक त्रिपाठी , सहित तमाम समर्थक व जनता उपस्थित रहीं।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर