उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 01 मार्च 2022 (सू0वि)- आगामी 7 मार्च को उत्तरप्रदेश में 7वे चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर मानव सेवा को समर्पित अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई रोटरी क्लब जौनपुर ने अध्यक्ष नवीन सिंह व जिला स्वीप कॉर्डिनेटर सैयद मो० मुस्तफा के कुशल निर्देशन में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु टी डी कॉलेज रोड पर स्थित रोटरी क्लब द्वारा अंगीकृत किये गए रोटरी पार्क के पास स्थित अपर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से मतदाता जागरूकता वाहन को अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय जी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रो0 नवीन सिंह ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता वाहन अगले तीन दिनों तक जिले के शहरी क्षेत्र में नागरिकों को मतदान करने हेतु जागरूक करेगा व प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व रजनीश राय ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाकर ही सत्ता पर लोकहित में जुड़े कार्यो को करने का दबाव जनता द्वारा बनाया जाता है अतः मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए व अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने उपस्थित जन समूह को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का होता है और प्रत्येक 5 वर्षों पर हमे अपना उज्ज्वल भविष्य चुनने का मौका मिलता है तो हमे इस मौके का सही फायदा उठा कर सत्ता में सही व्यक्ति व पार्टी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ले आना चाहिए क्यों कि लोकतंत्र में राजा सिर्फ जनता होती है जो अपने विवेक के आधार पर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्णय लेती है।
इस अवसर पर रोटेरीयन डॉ. कमर अब्बास, रो0 प्रदीप सिंह सफायर, रो0 सूजीत अग्रहरि, रो0 के के मिश्र रो0 कपिल गुप्ता, रो0आशीष साहू, रो. रविकांत जायसवाल, रो० देवेंद्र सिंह पिंकू, रो. दुर्गेश तिवारी, रो० अमित कुमार पांडेय, तिलक कॉन्वेंट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे व अंत मे पूर्व अध्यक्ष रो० रविकांत जायसवाल ने आये हुए अतिथियों व सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.