उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित मूल्यांकन भवन में चल रहे ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग, मॉक पोल कार्य का निरीक्षण किया और कार्मिकों को निर्देश दिया कि मशीनों की उचित प्रकार से जांच की जाए । उन्होंने विधानसभा वार बनाये गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया निर्देश दिया कि सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन होने वाली समस्याओं का पहले से ही विश्लेषण कर लिया जाए और तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाए जिससे किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उन्होंने कहा कि हम सभी को टीम वर्क में कार्य करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन कराना है और भारत के लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत बनाने में भागीदारी निभानी है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.