उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। चंबलतारा के मैदान में सम्बोधित हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि बसपा सपा कांग्रेस में लोगों को धोखा दिया है। इसके लिए बसपा सपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाएं और डबल इंजन की सरकार लाएं। 25 साल तक अब सपा बसपा का योग सरकार में आने का नहीं है। जिससे अब पूरे यूपी का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का पुराना नाता जौनपुर से है और भारतीय जनता पार्टी जौनपुर जिले का विकास किया ।अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है ।जो 10 मार्च के बाद चलेगी। भाजपा ने सबका साथ सबका विकास किया है। गरीबों को राशन आवास दिया है। इसलिए वह नमक का फर्ज अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी मोदी ने देश प्रदेश का विकास किया है। इसलिए सबका साथ सबका विकास से भाजपा का नाता है ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कोरोना का टीका लगाने से कतराते हैं वह टीका नहीं लगवाएं जिन्हें अबकी बार जनता टीका लगाएगी ।भाजपा की सरकार दोबारा बनी तो किसानों की सिंचाई फ्री होगी। गरीब खुशहाल होंगे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के 9 विधानसभा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करें और सरकार आते ही प्रदेश का विकास शुरू हो जाएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.