उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर,(सिकरारा) जिले में चुनाव सम्पन्न होते ही मल्हनी विधानसभा के रीठी गांव में सपा प्रत्याशी लकी यादव और जनता दल यू के प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थको के बीच जमकर मारपीट हो गयी। बवाल की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर कमान सम्भाल लिया है। हवाई फारिंग भी होने की खबर आयी है ,हलांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रीठी बुथ पर आज फर्जी मतदान को लेकर सपा और धनंजय सिंह के समर्थको के बीच तीखी झड़प हुआ था। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। शाम छह बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद दोनो पक्ष आमने सामने आ गये। पहले दोनो पक्षो में मारपीट हुई। यह खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंकर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल स्थिति समान्य हो गयी है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.