नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे: खंड शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जेंडर इक्विटी के अंतर्गत नारी शिक्षा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार साही और खंड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।कल्यानपुर बीआरसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया।सकुलवार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम स्टॉल लगाए जिसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाले टीएलएम एवं नारी शिक्षा और नारी आत्मरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर बैनर एवं अन्य सामग्रियों के आकर्षक स्टाल लगाए। मंडलीय शिक्षा निदेशक और एबीएसए ने सभी स्टालों का अवलोकन करने के साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी की।इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार साही ने कहा कि बेटियां बिना डरे,पढ़-लिखकर आगे बढ़े।वहीं जगदीश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावक बेटे एवं बेटियों में कोई फर्क महसूस न करें एवं बेटियों को कभी यह एहसास न होने दें कि वह किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है।मंडल स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यालय सुजानपुर गढी और रेवरी के बच्चो को मंडली शिक्षा निदेशक ने सम्मानित किया और खंड शिक्षा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण के तहत मीना सैनी ग्राम प्रधान भूल सम्मानित किया।इस मौके पर जिला समवन्यक उषा दिवाकर,सुंदर पांडे,गरिमा घई,वंदना पांडे,आशुतोष निगम,अवधेश शर्मा,राजा भानु प्रताप द्विवेदी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर