उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना का कार्य जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें चित्रकूट विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को भारी मतों से पराजित किया। इसी प्रकार मानिकपुर विधानसभा सीट से भाजपा-अपना दल गंठबंधन के प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी ने सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल को नजदीकी मुकाबले से पराजित कर दिया। गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना केंद्रों में राजनीतिक प्रत्याशियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। शुरूआती रुझानों के साथ शुरू हुई मतगणना दोपहर तक साफ हो गई। चित्रकूट विधानसभा सीट में शुरूआती दौर में भाजपा प्रत्याशी व लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 4,000 मतों से बढ़त बना ली, जो दोपहर तक धीरे-धीरे कम होती गई तथा सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान पटेल ने बढ़त बना ली। जो बढ़कर 20,876 हो गई। इस प्रकार सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को भारी मतों से पराजित किया। जीत की खबर सुनकर सपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने प्रसन्नता का इजहार किया। इसी प्रकार मानिकपुर विधानसभा सीट में शुरूआती दौर में भाजपा-अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बढ़त हासिल कर ली तथा सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल कांटे की टक्कर देते हुए नजदीकी मुकाबले से पराजित कर दिया। दोपहर तक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, लेकिन अंत में भाजपा-अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी ने बढ़त बनाकर नजदीकी मुकाबले से जीत हासिल कर ली। उनके समर्थकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.