राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर कोरोना संकट से राहत मिलने के बाद टांडा का एतिहासिक जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ बडी धूमधाम से निकाला गया था। इस बार जुलूस में झांकी आकर्षण का केंद्र रही।शुक्रवार होने के कारण सिविल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान भी लगाए गए थे ।शुक्रवार होने के कारण कई मस्जिदों ने अपने नमाज का टाइम को आगे बढ़ा कर आपसी सौहार्द को मजबूत करते हुए गंगा जमुना तहजीब का नजारा पेश किया।जिससे किसी प्रकार की अनहोनी की घटना को टाला जा सके।झांकी में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया तथा जमकर होली खेली। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा वर्ग ने अबीर और गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की। रंगों की मस्ती में सराबोर डीजे की धुन पर जमकर थिरकते दिखे।कोरोना समाप्त होने के कई वर्षो बाद होली पर निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। योगी और मोदी के रूप में सजे-धजे कलाकार भी जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। जुलूस में युवाओं ने जमकर होली का जश्न मनाया। जुलूस नगर में छज्जापुर में स्थित झारखंड महादेव मंदिर से प्रारंभ हुआ तथा चौक होते हुए पूरे जुलूस को छोटी बाजार तक ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में पडने वाली मस्जिदों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के ऊपर पर्दा लगवा दिया था।तथा मस्जिदों की सुरक्षा के लिए सिविल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान भी मरीजों के पास तैनात रहे। सीओ टांडा और कोतवाल विजेंद्र शर्मा जुलूस के आगे चलकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। वही शहर के भीड़-भाड़ वाली जगहों से झांकी के गुजरने को लेकर प्रशासन विशेष चौकसी बरत रहा था।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये। होली व फिल्मों गीतों पर जमकर थिरके।जुलूस को संपन्न कराने के लिए टांडा नगर के संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.