उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सागर खेडा नियर पुरे त्रिवेदी व गौरी शंकर का पुरवा बीच हर वर्ष की तरह इस वर्ष भाई चारा निभाते हुए
अतिथि के रूप में डा अशोक त्रिवेदी पत्रकार,पत्रकार महेश त्रिवेदी,शैलेश त्रिवेदी,महाबीर त्रिवेदी, पूर्व प्रधान बसंत लाल यादव, पूर्व प्रधान राजू मिश्रा,विजय शकर अग्निहोत्री कांग्रेस अध्यक्ष,उदय शकर,अनुज अग्निहोत्री,राकेश अग्निहोत्री,गया पसाद,बीरेद यादव,अजीत पदीप सन्तोष दिछित,अतुल त्रिवेदी आदि सभी ग्रामवासी मिलकर होली समारोह घर घर जाकर मिलन करके संपन्न हुआ
दैनिक कर्म भूमि टीवी चैनल*
*अनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*
You must be logged in to post a comment.