छत से फेंके गए जेसीबी चालक ने दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के देहुआ गांव स्थित त्रिशूल ब्रांड ईंट भट्ठा के मालिक और उसके साथियों ने कथित तौर पर एक पखवाड़े पूर्व बर्बरतापूर्ण ढंग से पिटाई करने के बाद जिस जेसीबी संचालक युवक को छत से फेंक दिया था, उसने उपचार के दौरान शनिवार की रात दम तोड़ दिया। आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया गया है। बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बिलखिया गांव का 24 वर्षीय राहुल मिश्र कुछ वर्षों से उक्त भट्ठे पर जेसीबी चालक के तौर पर काम करता था। आरोप है कि गत 13 मार्च को मामूली विवाद को लेकर भट्ठा मालिक व उसके समर्थकों द्वारा बर्बरतापूर्ण ढंग से पिटाई के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया था। राहुल बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना के दूसरे दिन राहुल ने किसी तरह स्वजन को सूचना दी। स्वजन भट्ठे पर पहुंचे और घायलावस्था में राहुल को लेकर थाने पहुंचे। उसके भाई आशीष मिश्र ने भट्ठा मालिक समेत चार आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मारने-पीटने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर राहुल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी रेफर किए जाने पर स्वजन राहुल को लेकर बाराबंकी चले गए और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक के भाई का आरोप है कि पुलिस मौत की सूचना देने के बाद भी मुकदमे की धारा परिवर्तित कर कार्रवाई किए जाने की बजाय लीपापोती में जुटी है। आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने कहा कि मुकदमा पहले से दर्ज है। वादी ने भाई की मौत की सूचना अभी तक नहीं दी है। सूचना मिलने पर धारा परिवर्तित कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर