उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह बंधन वाटिका में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों जैसे रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर आदि अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल समपन्न कराने पर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन संबंधी अनुभव साझा करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना किया। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, डीएफओ प्रवीण खरे, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, शाहगंज नीतीश कुमार सिंह प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सभी तहसीलदार, सहित अधिकांश अधिकारी उपस्थित रहें।
फोटो 04जेएनपी। चुनाव ड्युटी में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी को सम्मानित करते अधिकारी।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.