यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने डीएम से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । यूक्रेन एवं रूस के मध्य युद्ध हो जाने के कारण यूक्रेन में पढ़ाई बीच में छोड़ कर आए छात्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया । छात्रों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि मेरी पढ़ाई बीच में अकारण ही युद्ध के कारण अवरुद्ध हो गया जिसमें हम छात्रों का भविष्य अंधकार में होना प्रतीत हो रहा है । बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है ऐसी स्थिति में हम मांग करते हैं कि स्थानीय मेडिकल कालेज में हमें प्रवेश देकर पढ़ाई पूर्ण करवा कर सहयोग प्रदान करें यूक्रेन सरकार हमें ऑनलाइन प्रारूप में पाठ्यक्रम पूरा कराने की पेशकश करती है तो भी संभव नहीं है क्योंकि चिकित्सा पाठ्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से प्रेक्टिकल तथा क्लीनिकल अध्ययन से वंचित रहेंगे । भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और हमारी पढ़ाई स्थानीय मेडिकल कॉलेज में पूरा करवाने की कृपा करें । जिलाधिकारी ने छात्रा सुष्मिता सिंह सिरकोनी, निखिल वर्मा जौनपुर, सौरव यादव नाथूपुर, उज्जवल यादव खुटहन के बारे में जानकारी लिया किस तरीके से युद्ध के दौरान भारत सरकार और स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहा वहां पर खाने पीने की क्या स्थिति आप लोगों की थी वापस आने में कोई समस्या तो नहीं हुई छात्रों ने जिलाधिकारी से खुलकर के अपनी समस्याओं को बताया । हमें मिशन गंगा के तहत भारत सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान कर अपने वतन वापस बुलाया गया ।जिलाधिकारी ने छात्रों की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह से वार्ता कर छात्रों से मुलाकात के लिए बताया छात्रों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर जौनपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए एक पत्र दिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी संभव प्रयास होगा छात्रों के लिए वह हम लोग करेंगे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर