उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छिड़वा भादी गांव में मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के छिडवा भादी गांव निवासी टिलठू (35) पुत्र शेर अली भादी गांव स्थित पूर्व सांसद उमाकांत यादव के आवास के समीप तालाब के पास गया हुआ था। लोगों की मानें तो युवक नशे की हालत में था। जिसके चलते पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। कुछ लोगों ने तालाब में शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक नाई का कार्य करता था जो दो बच्चों का पिता है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.