उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गरियांव में 12 से 15 वर्ष की उम्र के मौजूद 76 बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव का कोविड़ टीका शार्स कोवैक्स को लगाया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन से घबरा रहे बच्चों को प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने उत्साहित भी किया। इस दौरान टीकाकरण के लाभ के बारे में भी श्री मिश्र ने बताया कि जैसे खसरा डिप्थीरिया एंटीरेबीज जापानी इंसेफेलाइटिस हेपेटाइटिस चिकनपॉक्स तपेदिक का टीका लगता है उसी प्रकार कोविड-19 का भी टीका है। इसे लगवाने पर कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बच सकते हैं। इसके बाद मार्च 2008 से मार्च 2010 तक के बीच जन्म लिए 76 बच्चो का टीकाकरण सहायक नर्स प्रीति राय ने शिक्षकों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक किया । इस दौरान सभी स्टाफ के साथ ही स्कूल के सभी छात्र छात्राए मौजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.