विश्व हिन्दू परिषद् लालगंज बैसवारा में बैठक संपन्न हुई

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली  लालगंज आज सरस्वती शिशु मंदिर के केशव सभागार में विहिप की बैठक हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विभाग मंत्री अजय पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी से हनुमान जयंती तक जिले में 500स्थानों परश्री रामजन्म उत्सव मनाया जाएगा और गांव गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी रामलला जन्मभूमि आंदोलन में शामिल हुए कारसेवकों का प्रत्येक प्रखंड़ों में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा संगठन को न्यायपंचायत स्तर तक खड़ा किया जायेगा इस अवसर पर हिमांशु दीक्षित को जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नीरज बाजपेई जिला मंत्री रुपेश अवस्थी गणेश जी ओमकार प्रजापति डलमऊ अध्यक्ष अमरेन्द्र मौर्य करुणा अवस्थी रोहनिया के संयोजक विवेक और बजरंग दल के संयोजक अर्पित सोनी समीर मिश्रा युगांत सिंह हिमांशु गुप्ता अनिकेत अवस्थी शिवेंद्र सिंह और मातृशक्ति संयोजिका सोनी बाजपेई उपस्थित रहीं
जिला मंत्री विहिप लालगंज बैसवारा रुपेश

ब्यूरो रिपोर्ट