संविधान, लोकतंत्र व पिछड़ों के आरक्षण बचाओ आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) :दिनांक 02/02/2020 को जमुनीपुर अठगवां में संविधान, लोकतंत्र व पिछड़ों के आरक्षण बचाओ आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीक़ी ने प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले में काफी वृद्धि हुई है। यह सरकार देश की समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिकता का कार्ड खेल रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व समाजवादी नेता तथा सामाजिक चिंतक रामलौटन निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अगड़ों और पिछड़ों को लड़ाने का करती आयी है। प्रदेश में योगी सरकार केवल बातें करती है जबकि अपराध का ग्राफ समाजवादी सरकार की तुलना में काफी बढ़ गए है जिसके बारे में स्वयं सरकार के आंकड़े बयान कर रहे हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए अहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली इस सरकार के शासन में रहते हुए प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। इस अवसर पर बिंद समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे राजेंद्र एस बिंद के सौजन्य से विधवाओं को साड़ियां भेंट दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम में विशेष रूप से कमला महतो, बाबा बिंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही