उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। मंदाकिनी तट पर स्थित बूड़े हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 11 सौ दीप जलाए गए और फूलों से भगवान हनुमान के एक हजार नामों से हनुमत सहस्त्रार्चन किया गया। बड़ी तादाद में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई और प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी रामजीदास महराज ने बताया कि प्रतिवर्ष भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को बूड़े हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष विशेष पूजा के क्रम में हनुमत सहस्त्रार्चन किया गया। अर्थात हनुमान के एक हजार नामों को लेकर प्रत्येक नामपर पुष्प अर्पित किए गए। शाम को आरती पूजन के बाद भोग लगाया गया और प्रसाद बांटा गया। 11 सौ दीप मंदिर प्रांगण में जलाए गए और भक्तों ने उत्साह के साथ बजरंगी सरकार के जयकारे लगाए। पुजारी रामजीदास ने बताया कि भगवान हनुमान को अमरता का वरदान मिला है और वह सशरीर चित्रकूट में वास करते हैं।
इस मौके पर रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास महाराज, वृंदावन के आचार्य शंकरदत्त मिश्र, रमन मिश्रा, श्रीनिवास तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, केशरी तिवारी, बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह समेंत बड़ी तादाद में भक्तजन मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.