उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो चांदी का पायल व 8500 रूपये नकद बरामद-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02.02.2020 को थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त ,तलाश नकबजन,चोर,लूटेरे व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर तरहटी तिराहे पर मौजूद थे। पुलिस टीम अपराध एवं अपराधियों के बारे में एवं क्षेत्र में बढती चेारी की घटनाओं के सम्बन्घ में चर्चा कर रहे थी कि वहीं पर मुखबिर खास की सूचना सराय रूस्तम की तरफ जाने वाली सडक के 200 मीटर आगे बढे थे कि उधर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी पडे। पुलिस वाले वहीं पर रूक कर आने इंतजार करने लगे कि पास आकर,हम पुलिस वालो को अचानक देखकर दोनो मोटर साइकिल सवार पीछे मुडकर भागने का प्रयास किये,एक बारगी दविश देकर पकड लिया गया पकडे गये ।व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम लल्लू विन्द पुत्र गोपी विन्द निवासी हंसराजपुर थाना फुलपुर जनपद इलाहाबाद बताया तथा दूसरे नें अपना नाम भुवाल पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी पुरऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर,जिसे कारण गिरफ्तारी मु.अ.सं 22/2020 धारा 41/411/414 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर के अन्तर्गत पुलिस गिरफ्तार किया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.श्री अरविन्द कुमार यादव, थानाध्यक्ष
2. हे0का0 कमालुदीन खां, हे0का0 रामप्रकाश, हे.का.रमेश यादव, हे.का. अमि राय, का0विमल द्विवेदी,
का0 अनुज प्रताप सिह, का0 जितेन्द्र सिंह थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
You must be logged in to post a comment.