उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
पुलिस लाईन जौनपुर स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद में गठित की गयी विवेचना इकाई / टीमों के अधिकारियों / कर्मचारियों के आयोजित प्रशिक्षण शिविर में श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा विवेचकों को विवेचना के गुण सिखाते हुए विवेचना में पारदर्शिता दिखाते हुए निष्पक्ष विवेचना किये जाने के गुण सिखायें एवं प्रशिक्षण के दौरान विवेचको से कुछ प्रश्न भी पुछे, जिसका संतोषजनक उत्तर दिये जाने पर उ0नि0 बृजेश कुमार त्रिपाठी थाना बरसठी एवं उ0नि0 रामजनम यादव थाना सुरेरी की प्रशंसा किया । विवेचको को भ्रष्टाचार से दूर रहकर ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत भी दिया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशों से अवगत कराते हुए विवेचकों को घटना स्थाल की सुरक्षा करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन करने एवं अभिलेखीय साक्ष्य एकत्र सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.