उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र से सटे गांव चकरा में बारात मे गोली चलने से युवक की मौत हो गई।मौत से गुस्साए लोगो ने गोली चलाने वाले युवक की जमकर पिटाई करदी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।बीच बचाव मे भी एक युवक घायल हो गया।घटना के बाद बारात बैंरग वापस लौट गई।पुलिस ने गोली मारने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम गाजीपुर मांधाता जनपद प्रतापगढ़ निवासी विवेक सिंह की बारात मुंगराबादशाहपुर के सटे गांव चकरा फूलपुर प्रयागराज निवासी पंजाबी सिंह के यहां आई हुई थी।बारात पहुंचते ही चकरा चौराहे पर बारात की जमकर खितरदारी की गई।नाश्ते के बाद करीब 10 बजे बारात द्वारचार के लिए बैंड बाजे के साथ रवाना हुई ।इसी दरमियान बारात मे शामिल सुभाष सिंह अपने रिवाल्वर से फायरिंग करने लगा जिस पर जितेन्द्र उर्फ भीम सिंह (25) निवासी हरकपुर मांधाता प्रतापगढ़ ने एतराज जताया इसके बावजूद भी वह फायरिंग करता रहा जितेन्द्र उर्फ भीम सिंह ने पुनः विरोध किया तो सुभाष ने भीम सिंह के सीने मे दो गोली उतारदी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा ।गोली चलने से बारातियों और घारातियों मे अफरातफरी मच गई ।गोली मारने के आरोपी को बारातियों व घरातियों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया बीच बचाव करने मे भानू प्रताप सिंह (30) निवासी हरकपुर निवासी मांधाता प्रतापगढ़ घायल हो गए।गोली लगने से तड़पते भीम सिंह को फौरन प्रयागराज ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बारात रात मे ही बैंरंग वापस हो गई।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.