ढाबे पर बम गोली से हमला करने वाले चार युवको के खिलाफ मुकदमा,मुख्य अभियुक्त भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर।सतहरिया स्थित दादा ढा़बे पर 15 अप्रैल शुक्रवार की रात को बदमाशों ने धावा बोलकर जमकर तांडव मचाते हुए गोलियां चलाई व बम फोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले चार युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर स्थित दादा ढ़ाबे पर चार पहिया वाहनों से आए बदमाशों ने बम फोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे ढ़ाबे के मालिक अनुपम सिंह (40) निवासी सराय डिंगुर के साथ ही कर्मचारी रमेश (28) मोनू (22) निवासी सुवंसा थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ,रमेश (35) निवासी चकरा फूलपुर प्रयागराज घायल हो गए। फिर असलहा लहराते हुए प्रतापगढ़ की ओर भाग गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर अतर सिंह दोनो थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की ।रात में ही पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने इस मामले मे दूसरे दिन प्रयांशू सिंह ,अभय ,विक्की,सेंड के खिलाफ मारपीट,हत्या का प्रयास, हाईवे पर लूट जैसी गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने मुख्य अभियुक्त प्रियांशु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर