उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या
अयोध्या शहर के विकास कार्य को लेकर आज सहादतगंज, रिकाबगंज नियावा होते हुए नए घाट सड़क के चौड़ीकरण को लेकर आज नाप जोक में तेजी आई I सहादत गंज से चौड़ीकरण 30 मीटर हनुमानगढ़ी तक रहेगी और हनुमानगढ़ी से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे तक 41 मीटर, उसके बाद रिकाबगंज नियावा रात होते हुए नए घाट तक सड़क चौड़ीकरण 24 मीटर प्रस्तावित किया गया है I इस प्रस्तावित कार्य में तेजी लाने के लिए आज तहसील से तहसीलदार राजकुमार पांडे, राजकुमार पांडे राजस्व निरीक्षक अमित सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव सरवा सिंह लेखपाल ,अजय सिंह ,सौरभ पांडे ,विकास पांडे, विरेंद्र सिंह सहित पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अमित सिंह ,ए.के तिवारी सहित अधिकारियों द्वारा सड़क की नाप जोक कर लोगों के घरों पर निशान लगाया गया
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.