पुलिस ने गुमशुदा महिला सकुशल किया बरामद

पुलिस ने गुमशुदा महिला सकुशल किया बरामद

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 दयालदास तथा उनके हमराही द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजानों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 27.01.2020 को पहरा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी जिसको काफी ढूंढा न मिलने पर दिनांक 28.01.2020 को थाना भरतकूप में गुमशुदगी दर्ज की गयी । प्रभारी निरीक्षक भरतकूप ने महिला की बरामदगी हेतु उ0नि0 दयालदास को लगाया । उ0नि0 दयालदास तथा उनके हमराही ने कड़ी मेहनत कर गुमशुदा महिला को दिनाँक 04.02.2020 को रेलवे स्टेशन भरतकूप से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बरामदशुदा महिला ने बताया कि वह अपने ससुराल अतर्रा जनपद बांदा चली गयी थी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट