पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा

उप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्ववारा जनपद के समस्त थानों में प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी। जिसमें समस्त प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निम्नलिखित दिश-निर्देश दिए गएः-

1. आरक्षियों द्वारा किस- किस प्रकार कि ड्यूटियाँ कि गयी, इसके सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
2. जो भी ड्यूटी करेंगे उस ड्यूटी के सम्बन्ध में अपनें प्रभारी से अवश्य जानकारी लें।
3. सभी से पूछा गया कि उन्हे बीट आवंटित हुई है या नहीं।
4. प्रशिक्षण की अवधि में सभी प्रकार की ड्यूटियां करें, थाना कार्यालय तथा CCTNS का कार्य सीखें।
5. थाना अभिलेखों के सम्बन्ध में जानकारी करें।
6. अपराधियों की सूची निकलवाकर अपराधियों की तस्दीक करें कि वे वर्तमान समय मे क्या कार्य कर रहे है।
7. सभी से समस्याऐं पूछी गयी।
8. व्यवहारिक प्रशिक्षण रजिस्टर का अवलोकन करनें पर, टॉप 03 आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र त्रिपाठी,वाचक पुलिस अधीक्षक शिवबदन सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट