उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शाहगंज ( जौनपुर) साइबर सेल व थाना शाहगंज की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर युवती का अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में साइबर सेल व थाना शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
बताया जा रहा है कि 18 मई को एक युवती ने वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाया गया है, तथा फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही/ गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल को आदेशित किया गया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.