उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर में नकबजनी के अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अपराध नियंत्रण व चोरी के मुकदमों के अनावरण करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था ।
जिसके क्रम में सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 04-02-2020 को सभाशंकर यादव, थानाध्यक्ष चिल्हिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामदरश यादव द्वारा अपने हमराहीयान के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की कस्बा चिल्हिया में चेकिंग कर रहे थे कि एक पुलिस के शुभचिन्तक द्वारा बताया गया कि थाना चिल्हिया पर *पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 013/2020* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये बकरे को बेचने के लिये बाजार जा रहा है, इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मुड़िला बुजुर्ग के पास से संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया तो उस संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बताया गया कि साहब यह बकरा कपिया राउत से चोरी का है, जिसको आज हम बेचने के लिये जा रहै है,
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 06 साईकिल अन्य जगहों से चुराकर बेचने के लिये रखे है उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0 न्या भेजा गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. अभियुक्त अभिषेक पुत्र गोरखनाथ ग्राम कौवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
07 अदद साइकिल व एक अदद बकरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01- उ0नि0 रामदऱश यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02 हे0का0 कमाल अहमद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
03-हे0 का0 जयप्रकाश यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
रिपोर्ट : अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.