उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कोईरौना विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख नीता स्वर्णकार ने दो दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया पंचायती राज विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत समाधान केंद्र के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मास्टर ट्रेनर डीपीआरसी रामाश्रय दुबे व टीम ने ग्राम व क्षेत्र पंचायतो को विकास के लिए मिलने वाली धनराशि के बारे में पूरी जानकारी दी मास्टर ट्रेनर ने बताया 14 वां और राज्य वित्त मनरेगा योजना से जो भी सरकार पैसा खर्च करती है उसकी जानकारी ठीक प्रकार से कर ली जाए और कहा कि ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायतों में हर साल लगभग लाखों रुपए विकास के लिए दिया जाता है प्रशिक्षकों ने ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण मैं सहभागिता के संबंध मे बताते हुए कहा कि बीडीसी वार्डवार तथा नाली खड़ंजा पेयजल स्वच्छता से संबंधित समस्याओं को कार्य योजना में सम्मिलित करा सकते हैं। जिससे लोगों की समस्याएं दूर होगी।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.